1 से 15 सितंबर तक स्कूलों में चल रहा स्वच्छता पखवारा, मखदुमपुर प्रावि में मना हाथ धुलाई दिवस
सादात। शासन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 से 15 सितम्बर तक परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के समस्त विद्यालयों में स्वछता पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी बच्चों ने हैण्डवाश पर हाथों की धुलाई की। यूटा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि एक साथ मिलकर ही हम संक्रमण व रोगाणुओं के प्रसार को रोक सकते हैं। साथ ही सुरक्षा और गुणवत्ता की संस्कृति का निर्माण कर सकते हैं। बताया कि हाथ की स्वच्छता में सुधार को उच्च प्राथमिकता दी जाती है। शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि वर्तमान में आई फ्लू का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है, अगर हमारे हाथ स्वच्छ रहे तो संक्रमण की सम्भावना बहुत ही कम हो जायेगी। इसके पश्चात प्रधानाध्यापक रामउग्रह यादव ने बच्चों में चॉकलेट का वितरण किया। इस मौके पर अफसाना, कुद्दूस अहमद, शैलजा, राजेश कुमार, प्रीति, प्रतिभा सिंह आदि रहे।