चहारदीवारी न होने से आवारा पशुओं की चरनी बना गाजीपुर का ये सरकारी अस्पताल, अस्पताल से ही बीमारी फैलने का बढ़ा खतरा





बिरनो। स्थानीय सीएचसी परिसर इस समय आवारा पशुओं का चारागाह बन गया है। परिसर में आवारा पशुओं के साथ ही स्थानीय लोग भी अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं। वो पशु सीएचसी में आने वाले लोगों को तो परेशान करते ही हैं, वहां रोपे गए पौधों को भी चर जाते हैं। सीएचसी के चारों तरफ चहारदीवारी न होने से परिसर में आवारा जानवर खुलेआम घूमते रहते हैं। जिसके चलते अस्पताल में गंदगी भी समस्या बनी रहती है। जिसके चलते अस्पताल से ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। लोगों ने व्यवस्था को सुधारने के साथ ही चहारदीवारी बनवाने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 1 से 15 सितंबर तक स्कूलों में चल रहा स्वच्छता पखवारा, मखदुमपुर प्रावि में मना हाथ धुलाई दिवस
10 साल से बनकर तैयार पड़ी स्व. रामनाथ यादव की प्रतिमा का आखिरकार मनोज सिन्हा ने किया अनावरण, नीरज शेखर का जताया आभार >>