बेटे की दवा लेकर घर जा रहे पिता के सामने आया आवारा पशु, बचने में गिरकर दोनों घायल, बेटे की हालत गंभीर





देवकली। क्षेत्र के करण्डा रोड पर बाइक से घर जा रहे पिता-पुत्र के सामने अचानक आवारा जानवर आ गया। जिसमें टकराकर बाइक पलट गई और पिता व पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से पुत्र को गम्भीर हाल में रेफर कर दिया गया। करण्डा के बड़सरा स्थित आरी निवासी 14 साल के राजकमल को टायफाइड हुआ था। उसके इलाज के लिए पिता संजय के साथ वो बाइक से सैदपुर आया था। यहां से दवा लेकर वो वापिस जा रहे थे कि तभी सामने अचानक आवारा जानवर आ गया। उससे बचने में बाइक उससे टकरा गई। जिसमें राजकमल का पैर टूट गया और सिर व हाथ में चोटें आईं। वहीं पिता को भी हाथ व सिर में चोट आई। सीएचसी लाने पर पुत्र को रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भितरी पुल पर अज्ञात वाहन ने जिम जा रहे युवक को रौंदा, मृतप्राय हाल में किया गया रेफर
जन्माष्टमी पर सैदपुर बाजार में किया गया दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को मिला ईनाम >>