भितरी पुल पर अज्ञात वाहन ने जिम जा रहे युवक को रौंदा, मृतप्राय हाल में किया गया रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें युवक लहूलुहान होकर सुनसान सड़क पर ही गिर पड़ा, जिससे काफी खून बह गया। काफी देर बाद उधर से एक स्कार्पियो गुजरी तो उसे रोककर सवारों ने मृतप्राय पड़े युवक को उठाया और उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आये, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। काफी देर बाद उसके मोबाइल पर आए फोन के आधार पर उसकी पहचान भीरा बलुआ निवासी 19 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र कैलाश के रूप में हुई। उसे रेफर किये जाने के बाद परिजनों को जानकारी हुई तो वो पीछे से अस्पताल पहुंचे। बताया कि वो जिम जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ। अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। उसकी बाइक के चिथड़े उड़ गए थे। जिसे भितरी पुलिस चौकी में रखा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि युवक की हालत बेहद गम्भीर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रोडवेज स्टैंड में खड़ी बस में फांसी के फंदे पर संदिग्ध हाल में मिली रोडवेज बस चालक की लाश, मचा हड़कंप
बेटे की दवा लेकर घर जा रहे पिता के सामने आया आवारा पशु, बचने में गिरकर दोनों घायल, बेटे की हालत गंभीर >>