जन्माष्टमी पर सैदपुर बाजार में किया गया दहीहांडी प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता बच्चों को मिला ईनाम





सैदपुर नगर के पश्चिम बाजार में दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित सैदपुर। नगर के पश्चिम बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति के तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बीच सड़क दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्र में काफी लंबे अरसे के बाद हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम में नगर के भारी संख्या में बच्चों व बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ईनाम जीता। इस दौरान काफी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमे विजयी होने वाली टीम को विजयी घोषित कर उन्हें सम्मानित किया गया। सभी विजेता बच्चों में अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बेटे की दवा लेकर घर जा रहे पिता के सामने आया आवारा पशु, बचने में गिरकर दोनों घायल, बेटे की हालत गंभीर
जिले के 57 गो-आश्रय स्थलों पर गायों की पूजा करके गुड़ व केला खिलाकर मनाई गई जन्माष्टमी, गाजीपुर में गोशाले में पूजा के दौरान दुव्यर्वस्था पर सीडीओ हुए नाराज >>