बेटी के ससुराल से 20 दिन से लापता है अधेड़, तलाश में दर-दर की खाक छान रहे दामाद को अनहोनी की आशंका





ग़ाज़ीपुर। नंदगंज थानाक्षेत्र के ढेलवा से बीते 20 दिन से लापता अधेड़ का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जिससे अधेड़ का दामाद दरबदर उसकी तलाश कर रहा है। अब परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। गांव के कैलाश चन्द्र ने बताया कि उसके ससुर बेचन बिंद 3 माह से उसके घर पर ही रहते थे। बताया कि बीते 10 अगस्त से वो लापता हो गए। उनकी हर सम्भावित जगह तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल सका। बताया कि थाने में भी तहरीर दी गयी लेकिन तब तक कोई सुराग नहीं लग सका। जिससे अब किसी अनहोनी की आशंका से हम परेशान हैं। बता दें कि लापता बेचन मुहम्मदाबाद के टंडवा का निवासी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में सांप ने गोवंश को डंसा, कई वायल एन्टी स्नेक वेनम लगाने के बावजूद नहीं बची जान
गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के लिए सबसे बेहतरीन आहार है सहजन, प्रयोग के बाबत जागरूकता बढ़ाने में जुटा विभाग >>