सैदपुर में सांप ने गोवंश को डंसा, कई वायल एन्टी स्नेक वेनम लगाने के बावजूद नहीं बची जान





सैदपुर। नगर के वार्ड 5 में गोवंश को सांप ने डंस लिया। जिसके बाद वो तड़पने लगा और अचेत होकर गिर गया। इस बात की सूचना स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति सलमान खान ने समाजसेवी रमेश यादव को दी। जिसके बाद समाजसेवी मौके पर पहुंचे और गोवंश का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद तत्काल पशु चिकित्सक डॉ सुनील शुक्ला को सूचना दी। मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकता सूची में गोवंशों के होने के कारण पशु चिकित्सक तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होने मृतप्राय पड़े गोवंश का उपचार करते हुए उसे एन्टी स्नेक वेनम के कई वायल लगाए, इसके बावजूद गोवंश की जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद सभी के सामाजिक सहयोग से उसे जमीन में दफनाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में हुए मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सीडीओ व एसपी, 52 में 8 निस्तारित, जिले भर में कुल 346 में 27 निस्तारित
बेटी के ससुराल से 20 दिन से लापता है अधेड़, तलाश में दर-दर की खाक छान रहे दामाद को अनहोनी की आशंका >>