सैदपुर में हुए मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सीडीओ व एसपी, 52 में 8 निस्तारित, जिले भर में कुल 346 में 27 निस्तारित


गाजीपुर। जिले की अभी तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी तहसीलों में कुल 346 प्रार्थनापत्र आये, जिसमें से 27 का निस्तारण मौके पर हुआ। इसी क्रम में सैदपुर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां कुल 52 प्रार्थनापत्र आये और मौके पर 8 का निस्तारण हो सका। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कासिमाबाद में एसडीएम की अध्यक्षता में आये 62 मामलों में 5 का, जमानियां में एडीएम भू/रा की अध्यक्षता में आये 42 में से 4 का, सदर तहसील में एडीएम वित्त व राजस्व की अध्यक्षता में कुल 48 में से 3 का, मुहम्मदाबाद में एसडीएम की अध्यक्षता में 56 में से 2 का, सेवराई में एसडीएम की अध्यक्षता में 33 में से 3 का व जखनियां में एसडीएम की अध्यक्षता में 53 में से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष के लिए।टीमें गठित कर रवाना की गईं।