बदमाशों का ऐसा बुलंद हौसला कि फिल्मी स्टाइल में सरेराह स्कार्पियो पर बरसाई गोलियां, ट्रक के शीशे में भी लगी गोली





गाज़ीपुर। हौसलाबुलन्द बाइक सवार बदमाशों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के जमानियां मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कार्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। वहीं घटना के बाद स्कार्पियो चालक भी गाड़ी लेकर उनके पीछे गया। इधर ताबड़तोड़ फायरिंग में बदमाशों की एक गोली वहां खड़ी ट्रक के शीशे में भी लग गयी थी। संयोग अच्छा था कि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी। घटना के बाद एसपी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। एसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस तरह दिनदहाड़े शहर के बीच इस तरह की घटना के बाद हड़कम्प मच गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एमजेआरपी स्कूल में हुआ दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का शुभारंभ, बच्चों की अनोखी कृतियाँ देख दंग रह गए अतिथि
सैदपुर में हुए मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सीडीओ व एसपी, 52 में 8 निस्तारित, जिले भर में कुल 346 में 27 निस्तारित >>