समाजसेवी व छात्रनेता के जन्मदिन पर पीजी कॉलेज में रोपे गए 101 पौधे, लोगों से भी की अपील
गाजीपुर। समाजसेवी व पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के जन्मदिन पर छात्र नेताओं ने पीजी कॉलेज मैदान में कुल 101 पौधारोपण किया। इस दौरान दीपक उपाध्याय ने बताया कि आधुनिकता की दौड़ में मानव प्रकृति का दोहन कर रहा है। ऐसे में पर्यावरण परिवर्तन से मानव जीवन पर संकट आ सकता है। प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरोपण ही एक विकल्प है, इसी उद्देश्य के साथ आज मीरा उद्धार चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में क्षेत्र में भारी संख्या में पौधरोपण किया गया। जहां सागौन, नीम, आम, अमरूद, पीपल आदि के पौधे रोपे गए। युवाओं से अपील किया वे भी अपने जन्मदिन, महापुरुषों की जयंती, पुण्यतिथि पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करे, साथ ही उसका संरक्षण कर पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे। इस मौके पर छात्र नेता शशांक उपाध्याय, अभिषेक राय, सुधांशु तिवारी, शिवम उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, शिवम पाल, धनंजय कुशवाहा,धीरज सिंह, विकास तिवारी,दया यादव आदि छात्र मौजूद थे।