सिधौना से वाराणसी तक पहली एसी बस सेवा का हुआ शुभारंभ, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, ड्राइवर पद के लिए लगा रोजगार मेला
खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित सिद्धनाथ धाम पर बुधवार को जनपद की पहली एसी इलेक्ट्रिक बस परिचालन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर बस को वाराणसी कैन्ट डिपो के लिए रवाना किया। जयघोष और नारों के बीच बस के मुसाफिरों में वातानुकूलित बस में सफर का आंनद उठाया। धाम परिसर में पहुंचते ही पुलिसकर्मियों ने राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वन विभाग ने 500 पौधों का वितरण किया। वहीं करीमुद्दीनपुर के किसान पंकज राय ने मिर्च, टमाटर और बैंगन का पौधा वितरित किया। इस दौरान परिवहन विभाग ने संविदा पर बस चालकों की खुली भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया। डॉ दयालु ने कहा कि पुरुषों के बाद युवतियों के लिए भी रोडवेज में भर्ती मेला लगाया जाएगा। इस प्रकार सुगम परिवहन सुविधा से इस क्षेत्र का विकास होगा। मुझे गाजीपुर या सैदपुर से चुनाव नही लड़ना है। मैं गाजीपुर में अपनी जन्मभूमि के लोगों की सेवा करने आता हूं। यहां के किसानों को उन्नत खेती और आर्थिक समृद्धि के लिए बराबर प्रयासरत रहता हूं। किसानों को अब पेट की बजाय जेब भरने के लिए खेती करना चाहिए। जल और जमीन बचाने वाली खेती की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने बहुत दिनों से जर्जर पड़ी सिधौना-बिहारीगंज सड़क को 8 करोड़ की लागत से दोबारा बनाने की घोषणा की। इस मौके पर परिवहन विभाग के मंडल प्रबंधक गौरव कुमार वर्मा, उद्यान विभाग के शैलेन्द्र दुबे, वन विभाग के लव कुमार, सीओ विजय आनंद शाही, एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल, रमेश मिश्रा, शिवशंकर सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, विनय सिंह, अखिलेश मिश्रा, अनिल सिंह आदि रहे। अध्यक्षता मुन्नीलाल पांडेय व संचालन बिंदेश्वरी सिंह ने किया।