पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ 7 दिवसीय शिवपुराण, कथा का रसपान करने को उमड़ी भीड़





नंदगंज। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नैसारा में 16 अगस्त से चल रहे शिवपुराण कथा का समापन पूर्णाहुति के साथ कथा वाचक स्वामी अमरेश्वरानंद के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नैसारा, कुंवरपुर, दवोपुर की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। कथा वाचक स्वामी अमरेश्वरानंद ने अंतिम दिन भक्तों से कहा कि भगवान शिव पापों का नाश करने वाले बड़े सरल स्वभाव के औघड़दानी हैं। सगुण, साकार सूर्य, चंद्रमा, जल, पृथ्वी, वायु भी शिव पुराण का स्वरूप हैं। श्रावण मास में वातावरण शुद्ध रखें। भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं। कथा व्यास साध्वी सुनीता भारती ने कहा कि दिव्य शिवपुराण की कथा सुनने से जीव सभी पापों से मुक्ति पा जाता है। सात दिवसीय शिव महापुराण में कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे। पूर्णाहुति के पूर्व कथा सार सुनकर भक्तजन झूम उठे। इस दौरान आयोजक लल्लन यादव, धर्मेंद्र यादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, श्रीविजय यादव, जितेंद्र यादव सहित सैकड़ों भक्तों ने महाशिवपुराण कथा का रसपान किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपर जिलाधिकारी ने सैदपुर तहसील का किया औचक मुआयना, कुछ कमियों पर जताई नाराजगी
समाजसेवी व छात्रनेता के जन्मदिन पर पीजी कॉलेज में रोपे गए 101 पौधे, लोगों से भी की अपील >>