दस्तक अभियान की तैयारियों में जुटे विभाग, एसडीएम संग स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक





सैदपुर। संचारी रोगों से बचाव के बाबत आगामी जुलाई में चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के मद्देनजर एसडीएम संग सीएचसी कर्मियों की बैठक एसडीएम कार्यालय में हुई। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. दीपक पांडेय ने अभियान के बाबत आवश्यक मुद्दों को एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल के सामने रखा। बता दें कि 12 विभागों के सहयोग से चलाए जाने वाले दस्तक अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जाएगा। अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान एसडीएम से कहा कि सभी 12 विभाग को निर्देश दिया कि जाए कि वो आपसी तालमेल से काम में जुट जाएं। ताकि बारिश के पूर्व तक सारी तैयारियां कर ली जाएं। जिसमें गांवों में पोखरियों की सफाई, सुअर बाड़ों आदि की सफाई, लार्वा रोधी कीटनाशक का छिड़काव, नालियों की सफाई आदि के लिए कर्मियों को निर्देश देने की बात कही। बताया कि ये अभियान एक माह तक चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग निगरानी का काम करेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< काम कर घर लौट रहे राजमिस्त्री की लू लगने के चलते सड़क किनारे मिली लाश, मचा कोहराम
कैंसर के चलते लंबे इलाज के बाद पुलिसकर्मी की मौत, शोक की लहर >>