गाजीपुर में फिर से हीट वेव का शिकार हुआ सुरक्षाकर्मी, ड्यूटी करके घर जा रहे होमगार्ड की हीटवेव से रास्ते में ही मौत





जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के महार बुजुर्ग निवासी होमगार्ड जगपति यादव 57 पुत्र विश्वनाथ यादव की लू लगने के चलते सरेराह मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं धूप व लू के कारण लगातार पुलिसकर्मियों की मौत होने के चलते पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। गांव निवासी जगपति होमगार्ड हैं और वो दुल्लहपुर थाने से ड्यूटी करके बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे। इस बीच घर से दो किमी दूर रामसिंहपुर के पास उन्हें घबराहट महसूस हुई तो बाइक वहीं खड़ी करके सड़क किनारे ही लेट गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वो उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी कमली देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक जगपति चार पुत्र छोड़ गए हैं। बड़े पुत्र गोपाल ने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मिशन शक्ति अभियान के तहत सीओ व कोतवाल ने गांव में महिलाओं को किया जागरूक
औड़िहार में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए फिर निरस्त हुईं कई ट्रेनें, यात्रा के पूर्व जान लें सूची वरना होगी फजीहत >>