कॉलेज के प्रबंध समिति के निर्विरोध प्रबंधक बने डॉ. रूद्रपाल, कृष्णपाल बने अध्यक्ष





भीमापार। क्षेत्र के उचौरी स्थित केदार नारायण कृषक इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति का चुनाव कराया गया। बतौर चुनाव अधिकारी राबावि मखदुमपुर के प्रधानाचार्य चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में चुनाव हुआ। जिसमें डॉ रुद्रपाल सिंह एक बार फिर से निर्विरोध रूप से प्रबंधक बने। चुनाव अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष के रूप में कृष्णपाल सिंह, प्रबंधक के रूप में डॉ रुद्रपाल सिंह, उपाध्यक्ष रामजन्म सिंह, उपप्रबंधक विकास सिंह व कोषाध्यक्ष पद रामदुलार सिंह चुने गये। बताया कि सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन हुए थे, इसलिए सभी को निर्विरोध चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में रामजन्म सिंह, राधेश्याम सिंह, विकास सिंह, कृष्णपाल सिंह व आरडी सिंह चुने गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह, ध्रुव सिंह, विजय बहादुर यति, वीरेंद्र प्रताप सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा पत्रक, मांगे न मानने पर 5 जुलाई को यूपी की विधानसभा घेरने की चेतावनी
मिशन शक्ति अभियान के तहत सीओ व कोतवाल ने गांव में महिलाओं को किया जागरूक >>