ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा पत्रक, मांगे न मानने पर 5 जुलाई को यूपी की विधानसभा घेरने की चेतावनी


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पदयात्रा निकालकर अपनी मांगों के बाबत पीएम को संबोधित 7 सूत्रीय पत्रक डीएम आर्यका अखौरी के प्रतिनिधि को सौंपा। इस दौरान उन्होंने जनपद स्तरीय विभागीय सेवा नियमावली, पदोन्नति, पुरानी पेंशन शुरू करने आदि की मांगें की। जिलाध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि हमारी मांगें जायज हैं और यदि हमारी मांगों का संज्ञान लेकर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो जिले के सभी सफाई कर्मचारी प्रान्तीय संगठन के आह्वान पर आगामी 5 जुलाई को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रान्तीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिन्द गुड्डू ने कहा कि 2004 से शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा यानि पुरानी पेंशन को बंद कर शेयर बाजार आधारित नवीन पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गयी है। ये न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही देश व प्रदेश हित में है। जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि जनपद व प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी नियमित रूप से जॉब चार्ट के अनुसार करतें हैं, विशेष परिस्थितियों में सफाई कर्मचारियों से कार्य लिया जाता है, जिसको ध्यान में रखकर सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनायी जानी चाहिए। इस मौके पर जिला संयोजक अजय कुशवाहा, ईश्वर यादव, अश्वनी राय, पंकज यादव, शंकर वर्मा, विनोद कुमार, रामसिंहासन राम, चन्द्रिका राम, जयप्रकाश यादव, राकेश मोहन, कन्हैया लाल राम, हंसराज कुशवाहा, विशाल कुमार, अनिल कुमार यादव, राजनाथ राम, राजेश यादव, राजकुमार आदि रहे।