सिधौना में योग शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यमंत्री, खिलाड़ी को भी किया सम्मानित


खानपुर। क्षेत्र के सिधौना गांव स्थित शिव मंदिर पर आयोजित योग शिविर में आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा पहुंचे और योगाभ्यास किया। योग शिविर का उद्घाटन करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि योगाभ्यास से सिर्फ शरीर ही नही बल्कि मानसिक स्थिति में भी अभूतपूर्व सुधार होता है। भारतीय संस्कृति में अनादिकाल से ही बड़े बड़े ऋषि मुनि योग साधना के बल पर दीर्घायु एवं स्वस्थ्य रहते थे। आज हर घर में आयुर्वेद की एक बगिया और आंगन में योग जरूर होना चाहिए। योग को बीमार होने पर नहीं बल्कि बीमार न होने के लिए किया जाता है। इस दौरान इतिहासकार विश्व विमोहन शर्मा ने स्वरचित पुस्तक ‘राष्ट्रीय आंदोलन में जनपद गाजीपुर’ की प्रति राज्यमंत्री को भेंट की। आयुर्वेद चिकित्सक जयंत कुमार, होम्योपैथी के डॉ संपूर्णानंद गुप्ता व यूनानी के डॉ नियाज अहमद ने राज्यमंत्री का स्वागत किया। इसके अलावा डॉ प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था। इसके बाद आयुष मंत्री ने सिधौना की स्वर्ण पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी दिव्यांशी सिंह को सम्मानित भी किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र पटेल, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, नपं के ईओ आशुतोष त्रिपाठी सहित, योग प्रशिक्षक विनोद यदुवंशी, योग सहायक दिलीप कुमार, संयोजक कृष्णानंद सिंह, शिवशंकर सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, लवप्रकाश सिंह, नंदलाल मिश्रा, भवानी शरण मिश्र आदि रहे। संचालन शिवाजी मिश्रा ने किया।