गाजीपुर के 18 केंद्रों पर 8 हजार लोग देंगे पीसीएस की प्रिलिम्स परीक्षा, मजिस्ट्रेटों व केंद्र व्यवस्थापकों को डीएम ने दिया निर्देश





गाजीपुर। आगामी 14 मई को गाजीपुर में होने वाली यूपीएससी के पीसीएस की प्रिलिम्स परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है। 2023 में यूपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई को करा रहा है। जिसके मद्देनजर गाजीपुर में भी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसके लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिला पंचायत सभागार में बैठक ली। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों संग बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा की शुचिता को पूर्ण रूप से बनाए रखना है। किसी भी प्रकार से परीक्षा को पूर्ण रूप से नकलविहीन संपन्न कराना है। इसके अलावा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बता दें कि 14 मई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसमें पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए पूरे जिले में 18 परीक्षा बने हैं, जहां कुल 8 हजार लोग परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए गाजीपुर में कुल 8 सेक्टर व 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। इस मौके पर एडीएम अरूण सिंह, एसडीएम चंद्रशेखर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीआरओ व एसपी सिटी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, लगेंगे कुल 12 टेबल
आरटीआई अधिनियम के तहत लंबित 200 प्रकरण को सुनने गाजीपुर पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त, 80 प्रतिशत मामलों का किया निस्तारण >>