सीआरओ व एसपी सिटी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, मतगणना स्थल पर मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित, लगेंगे कुल 12 टेबल





सैदपुर। गाजीपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी एसएन श्रीवास्तव व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और वहां का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल के साथ उन्होंने जायजा लिया और वहां लगाए जा रहे टेबलों के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि यहां पर अध्यक्ष के लिए 6 व सभासदों के लिए 6 टेबल लगाए जा रहे हैं, जिन पर मतगणना की जाएगी। बताया कि सभी टेबलों पर 5-5 कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्र पर सिर्फ प्रत्याशी या उनके अधिकृत एजेंट को ही आने की इजाजत होगी। मोबाइल पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल का उपयोग सिर्फ सेक्टर मजिस्ट्रेट व आरओ करेंगे। एसपी सिटी ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और कोतवाल वंदना सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं सीआरओ ने मतगणना केंद्र पर मिली कुछ कमियों को शुक्रवार तक हर हाल में दूर करने का निर्देश एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र पटेल को दिया। इसके बाद रवाना हो गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष सिंह, एसआई लक्ष्मण प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में हुए ऑडिशन में 93 में से चुने गए 12 कलाकार, 14 मई को अनूप जलोटा संग करेंगे परफॉर्म
गाजीपुर के 18 केंद्रों पर 8 हजार लोग देंगे पीसीएस की प्रिलिम्स परीक्षा, मजिस्ट्रेटों व केंद्र व्यवस्थापकों को डीएम ने दिया निर्देश >>