निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम व एसपी ने सादात थाने में प्रत्याशियों संग की बैठक, दिया निर्देश
सादात। निकाय चुनाव को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने को लेकर डीएम आर्यका अखौरी एवं एसपी ओमवीर सिंह ने सोमवार को सादात थाने में निकाय चुनाव लड़ रहे अध्यक्ष व सभासद पद के उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इसके पश्चात नगर में रूट मार्च कर जनता से भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। डीएम ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित प्रत्याशियों को निर्देशित किया कि कोई भी प्रत्याशी शराब, साड़ी एवं वोट देने के नाम पर धन आदि का प्रलोभन देते हुए पकड़ा जायेगा तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान स्थलों पर 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन नहीं रहेगा। वहीं मतदान स्थल पर न ही मोबाइल फोन एवं तरल पदार्थ लेकर कोई जायेगा। चुनाव स्थल के आसपास घरों में केवल घर के सदस्य ही रहेंगे, कोई बाहरी व्यक्ति या रिश्तेदार नहीं रहेगा। वोट डालने वाले व्यक्ति अपना असली आधार कार्ड एवं निर्वाचन कार्ड ही लेकर केंद्र पर जायेंगे। किसी अन्य व्यक्ति का आधार नहीं लेकर जायेंगे। किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा पाये जाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। डीएम-एसपी ने जखनियां एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, एसओ शैलेष कुमार मिश्रा आदि संग नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही रूट मार्च कर शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान किया।