जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुई अनूठी शुरूआत, विश्व श्रमिक दिवस पर स्कूल के वाहन चालकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सम्मान में हुए कार्यक्रम





सैदपुर। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल प्रबधंन ने स्कूल के वाहन चालकों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहली बार अपने लिए इस तरह का कार्यक्रम पाकर उनके भी चेहरे खिल उठे। इस दौरान सभी को अंगवस्त्रम् देकर व माला पहनाकर अभिवादन किया गया। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि एक मई को पूरे विश्व में श्रमिक दिवस मनाया जाता है। ताकि उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों का सम्मान किया जा सके। कहा कि जीवन भर हमारे स्कूल के स्तंभ के रूप में खड़े ये कर्मचारी अपनी मेहनत से काम करते हैं और स्कूल को ऊंचाईयों तक पहुंचाने में अपना योगदान देते हैं। जिसके फलस्वरूप उनके कार्यों के सम्मान के लिए वाहन चालकों, वाहन सहायकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। बताया कि इसके साथ ही स्कूल के बच्चों को भी इन लोगों के कार्यों व उनके महत्व के बारे में बताकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इसके पश्चात कर्मचारियों के बीच खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। जिसमें टग ऑफ वॉर, म्यूजिकल चेयर आदि खेलों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने कहा कि हम अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग उपलब्ध कराते हैं, ताकि उनके जीवन स्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन हो। उन्होने कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की सीख देते हुए कहा कि परिश्रम के साथ वाणी में संयम भी रखना आवश्यक है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज वासुदेव तथा सुरक्षाकर्मी वेदप्रकाश पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन 11वीं की छात्रा शिवांगी सिंह और देवांश ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात व सैदपुर नगर में एसडीएम व सीओ ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च, शांति कायम करने की अपील
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम व एसपी ने सादात थाने में प्रत्याशियों संग की बैठक, दिया निर्देश >>