पहली बार बीडीसी प्रतिनिधि रानू पांडेय ने शुरू कराया निःशुल्क प्याऊ, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने काटा फीता





मौधा। क्षेत्र के अनौनी बाजार में निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रानू पांडेय द्वारा लगाए गए प्याऊ का फीता ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने काटा और रानू के इस प्रयास की सराहना की। रानू ने बताया कि क्षेत्र में पहली बार प्याऊ शुरू की गई है। बताया कि यहां पर रोजाना करीब 500 लीटर पानी की खपत होगी और इस भीषण धूप में मिष्ठान्न खिलाकर व पानी पिलाकर राहगीरों की प्यास बुझाई जाएगी। इस मौके पर उमाकांत पाण्डेय, सुभाष यादव, विशाल दुबे, लालधारी, बदन यादव, मुकेश चौरसिया, मोनू, शिव बिंद, गोपाल, विक्की, सुधीर यादव, सूरज पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नियमित टीकाकरण व वैक्सीन के बेहतर मैनेजमेंट के लिए सम्मानित हुए डॉ एसके मिश्र व प्रवीण उपाध्याय
पीजी कॉलेज में 21 अप्रैल से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म, छात्रों की इस बाध्यता को कॉलेज ने इस बार किया खत्म >>