नियमित टीकाकरण व वैक्सीन के बेहतर मैनेजमेंट के लिए सम्मानित हुए डॉ एसके मिश्र व प्रवीण उपाध्याय





गाजीपुर। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ई-विन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में यूएनडीपी के सहयोग से 17 से 20 अप्रैल तक किया गया। इस कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुजीत कुमार मिश्रा व यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न विषयों पर विस्तार से अभिमुखीकरण किया गया। डॉ. मिश्र ने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर वैक्सीन के मैनेजमेंट किए जाने के साथ ही इन दिनों बढ़ रहे कोविड-19 के मामले को देखते हुए लखनऊ में वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जहां पर एनएचएम एमडी अपर्णा यू के द्वारा कई तरह के निर्देश दिए गए। इस दौरान बेहतर मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके मिश्रा व प्रवीण उपाध्याय को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डीजी वेलफेयर डॉ रेनू श्रीवास्तव, एडी प्रतिरक्षण डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ अजय गुप्ता, जीएमआरआई डॉ मनोज शुक्ला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निकाय चुनाव के मद्देनजर एसडीएम व ईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदाता सुविधाओं के बाबत दिया निर्देश
पहली बार बीडीसी प्रतिनिधि रानू पांडेय ने शुरू कराया निःशुल्क प्याऊ, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने काटा फीता >>