पीजी कॉलेज में 21 अप्रैल से भरे जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश फार्म, छात्रों की इस बाध्यता को कॉलेज ने इस बार किया खत्म





गाजीपुर। क्षेत्र के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म आगामी 21 अप्रैल से भरे जाएंगे। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रवेश लेने के लिए सभी इच्छुक प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म को महाविद्यालय के वेबसाइट पर 21 अप्रैल से भर सकेंगे। बताया कि ये वेबसाइट 21 अप्रैल से 20 जून तक खुली रहेगी। बताया कि वेबसाइट के माध्यम से ही प्रवेश परीक्षा का शुल्क भी जमा किया जाएगा। साथ ही हार्ड कॉपी को महाविद्यालय में जमा करने की बाध्यता को अब खत्म कर दिया गया है। कहा कि फार्म भरने में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या हो तो कार्यालय अवधि में आकर या वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बार बीडीसी प्रतिनिधि रानू पांडेय ने शुरू कराया निःशुल्क प्याऊ, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने काटा फीता
दो दिवसीय उर्स का हुआ समापन, कई जिलों से आए जायरीन >>