14 अप्रैल से 15 मई तक केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा करेगी भाकपा माले, सफल बनाने को हुई बैठक
देवकली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ब्लॉक इकाई की बैठक देवकली के हनुमान मंदिर में हुई। इस दौरान भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र व संविधान पर हमला कर रही है। कहा कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर कब्ज़ा कर रही है। ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कर रही है। कहा कि देश के जिस खजाने पर आम जनता का अधिकार है, उसे अडानी सरीखे पूंजीपतियों को सौप रही है। कहा कि देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का अंधाधुंध निजीकरण कर रही है, देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण को अघोषित रूप से सरकार ख़त्म कर रही है।कहा कि संविधान, देश व देश की जनता को बचाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अभियान के तहत 14 अप्रैल से 15 मई तक पद यात्रा की जाएगी। इस दौरान अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान ब्लॉक मंत्री बच्चेलाल ने संगठनिक व कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस मौके पर लौटू बिंद, राजेंद्र खरवार, रामराज बिंद, हरिद्वार, चंद्रशेखर वर्मा, वाहिद अंसारी, बसंतू राम आदि रहे। अध्यक्षता राजनाथ सिपाही ने किया।