जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ मेधा सम्मान समारोह, नए प्रयोग के तहत अभिभावकों को भी किया सम्मानित, 9वीं व 11वीं में अंकिता व शिवांगी ने मारी बाजी
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कला स्थित जी बी इंटरनेशनल स्कूल में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन ने नया प्रयोग करते हुए पहली बार अभिभावकों को भी सम्मानित किया। साथ ही उनके हाथों ही उनके बच्चों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित कराया। सार्वजनिक मंच पर पहली बार परिजनों के हाथों ही सम्मानित होकर बच्चे भी बेहद प्रफुल्लित दिखे। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि कक्षा एलकेजी में तन्मय पाण्डेय प्रथम, प्रियांगी तिवारी द्वितीय, अदिती कुमारी तृतीय रहीं। वहीं यूकेजी में सृष्टि, मोहसिन सिद्दीकी व शौर्य कुशवाहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कक्षा 1 में अथर्व बरनवाल प्रथम, स्पृहा द्वितीय तथा शुभम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 2 में प्रिया झा प्रथम,अभय यादव द्वितीय तथा सत्यम राजभर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 3 में स्मृति सिंह प्रथम, अभिनव प्रताप यादव द्वितीय, उर्वांग पाण्डेय तृतीय, कक्षा 4 में शिवम यादव और पाखी बरनवाल संयुक्त रूप से प्रथम रहे। वहीं आलिया परवीन व आयुष जायसवाल द्वितीय तथा गगन प्रताप सिंह तृतीय रहे। कक्षा 5 में आराध्या यादव, प्रांजल गौरव और प्रिंस भारद्वाज क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कक्षा 6 में स्नेहा चौहान, अनु श्रीवास्तव व सिद्धार्थ यादव व अंशिका सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कक्षा 7 में दिव्यांशु रोमन, हर्ष श्रीवास्तव व अर्पित यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। कक्षा 8 में नेहा यादव, दिव्यांश यादव तथा सिंपी कुशवाहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 9 में अंकिता मौर्या प्रथम, आदित्य यादव द्वितीय तथा स्तुति सिंह तृतीय व 11वीं में शिवांगी सिंह प्रथम, गुनगुन मोदनवाल द्वितीय तथा अंशिका यादव तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य एके बरतरिया ने बताया कि शैक्षणिक प्रदर्शन के अतिरिक्त बच्चों को सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन, खेल तथा अन्य कई क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया। बताया कि अन्य सभी को सहभागिता पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर अभिभावक नीलू सिंह, सुनील यादव, प्रवीण जायसवाल, विवेक पाण्डेय, मार्कण्डेय चौहान, प्रिंस कुशवाहा, सर्वानंद मिश्र, अभिषेक पाण्डेय, बीएस यादव आदि रहे। आभार प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने ज्ञापित किया।