लखनऊ से पहुंचे विशेष सचिव ने गौ आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश





दुल्लहपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित गोआश्रय स्थलों का उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ अखिलेश मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मूल 204 मवेशी मिले। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ बीमार हैं। उन्होंने बेहतर चिकित्सक से इलाज कराने को कहा, साथ ही कंडी बनाने के लिए मशीन मंगाने और आजीविका मिशन समूह की महिलाओं को भी शामिल करने को कहा। इसके पूर्व उन्होंने गोवंशों के पूजन के बाद गुड और फल खिलाए। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान से वार्ता की तो वो बिफर उठे। बताया कि वो अपनी जेब से रुपया लगाकर गौ आश्रय केंद्र चलाते है। बताया कि 10 हजार रुपये देकर चार कर्मचारियों को देखरेख के लिए रखा है। मांग किया कि 30 रुपए प्रति मवेशी के दर को बढ़ाया जाय, ताकि बेहतर सुविधा दी जा सके। एक घंटे निरीक्षण के बाद सचिव लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान, एडीओ पंचायत कृपाशंकर गोड, फैज अहमद, रोशनलाल, डॉ अनिल वर्मा, राजेश, योगेश, संजय, सौरभ सिंह, पियूष सिंह, अवधेश राम, रामवतार राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बीएसएनएल मस्त, अधिकारी व्यस्त और आमजन हुए त्रस्त
धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, राज्यमंत्री ने बच्चों को किया संबोधित >>