जखनियां : बीएसएनएल मस्त, अधिकारी व्यस्त और आमजन हुए त्रस्त





जखनियां। क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क के न होने या बेहद कम होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। आवश्यक कार्य भी न हो पा रहे। साथ ही सरकारी कार्यालयों सहित अधिकारियों से भी संपर्क नहीं हो पाने से लोग परेशान हैं। बीएसएनएल के निजी उपभोक्ता भी अपने नंबर को अन्य निजी कंपनियों में पोर्ट कराने को विवश हैं। गौरतलब है कि शासन द्वारा पुलिस, बिजली, सहित तहसीलदार, एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक जैसे महत्वपूर्ण कार्यालयों के अधिकारियों के लिए सीयूजी नम्बरों को बीएसएनएल का अलॉट किया गया है। परंतु आवश्यक कार्य हो या दैवीय आपदा, किसी भी समस्या के होने पर बीएसएनएल के बदौलत सरकारी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाता है। शासन द्वारा बदलते परिवेश मे यह सुविधा जनहित के लिए जारी कर जन-जन की सुविधा का तो ख्याल रखा गया। परंतु बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त होने से लोग परेशान हैं और वही सुविधा अब मुसीबत बन गयी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इन सरकारी नंबरों को निजी कंपनी के साथ पोर्ट करा दिया जाता तो लोगों को सुविधा मिलती। इस दुर्व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शासन ने दिया निर्देश, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों को मिला लाभ
लखनऊ से पहुंचे विशेष सचिव ने गौ आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश >>