धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, राज्यमंत्री ने बच्चों को किया संबोधित





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाजार में शुक्रवार की रात आदर्श शिक्षा निकेतन स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक दर्शक झूमते रहे। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ मनोरंजक कार्यकम प्रस्तुत किया। देशभक्ति कार्यक्रम सहित नाटक, महिला शिक्षा, कृष्णलीला, शिव आराधना, सामाजिक सन्देश, हास्य आदि कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। देररात तक चले कार्यक्रम में दर्शक भी अंत तक जमे रहे। डॉ दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि बलिदानियों की धरती गाजीपुर के हर गांव में भारत माता के लिए प्राण देने वाला कोई न कोई वीर बलिदानी जरूर मिल जाएगा। कहा कि भारत देश का हर बच्चा आज दुनिया के किसी भी देश का सर्वोच्च नेता बनने की काबिलियत रखता है। दुनिया भर की सभी बड़ी कंपनियों के सीईओ की कुर्सी आज भारत के प्रतिभाशाली लोग सम्भाल रहे हैं। इस मौके पर एसडीएम डॉ पुष्पेंद्र पटेल, सीओ विजय आनंद शाही, पत्रकार मुन्नीलाल पांडेय, थानाध्यक्ष संजय मिश्रा, वेदप्रकाश पांडेय, रामभद्र पाठक, ओमप्रकाश दीक्षित, रामजीत यादव, सन्तोष मिश्रा, राजीव सिंह, शिवाजी मिश्रा, अनिल राम आदि रहे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी विजय यादव और संचालन विशाल मिश्रा ने किया। प्रबंधक मनीष मिश्रा और प्रिंसिपल जया मिश्रा ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लखनऊ से पहुंचे विशेष सचिव ने गौ आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश
सड़क किनारे सुस्ताने के लिए खड़े गिट्टी लदे ट्रेलर को दूसरे ट्रेलर ने मारी टक्कर, चालक की मौत, खलासी की हालत गम्भीर >>