एसडीएम ने गांवों में लगाया ग्राम चौपाल, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
सैदपुर। क्षेत्र के मुड़ियार व खानपुर के अमेंदा में उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र पटेल ने शासन के निर्देश पर ग्राम चौपाल लगाया। जहां पर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान कुछ समस्याओं का तो एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया, वहीं अधिकांश मामलों को नोट कराकर उनकी जांच के बाद निस्तारण का भरोसा दिया। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान चौपाल में पीएम आवास योजना, विधवा व वृद्धा पेंशन, गांव में सड़क, बिजली आदि के लिए ग्रामीणों ने पत्र दिया। वहीं कुछ ग्रामीणों की समस्या रही कि उनके राशन कार्ड में यूनिट काट दिया गया है। ऐसे में सभी समस्याओं के बाबत सम्बंधित कर्मी को जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया। चौपालों में एसडीएम ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बाबत विस्तृत जानकारी दी और पात्रता की श्रेणी में आने पर उनका लाभ उठाने की अपील की।