7 दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ आयोजन, स्वच्छता के बाबत किया गया जागरूक
जखनियां। क्षेत्र के फूलपुर बुढ़ानपुर स्थित किसान सुखदेव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ प्रबंधक भुल्लन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व माल्यार्पण करके किया। कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है कि गांव के लोगों को शिक्षा के बाबत जागरूक करने के साथ ही साफ-सफाई करने के लिए मलिन बस्तियों में जाएं और सफाई करते हुए लोगों को जागरूक भी करें। कहा कि ऐसे शिविर में छुआछूत, ऊंच-नीच, भेदभाव आदि को समाज से दूर करने की सीख मिलती है। विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच ऊंचनीच की खाई को पाटने, छुआछूत दूर कर अशिक्षितों को शिक्षित करने जैसे कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजू सिंह, अनुराग सिंह, ज्योति, कल्पना, सुनैना, श्रीकांत मिश्र आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज