प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजीपुर से वाराणसी रवाना की गईं 33 सीएचओ, 25 मार्च को निकलेगी रैली





ग़ाज़ीपुर। 24 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व टीबी दिवस को लेकर जनपद में तैयारियां शुरू हो गई है। जिसके क्रम में 22 मार्च को जनपद के स्कूल कॉलेज, मदरसों में कई तरह के उपक्रम किए गए। इसके बाद गुरुवार को सीएमओ हरगोविंद सिंह ने अपने कार्यालय में शासन के निर्देश पर प्रेस वार्ता की। जिसमें प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर विभाग और शासन की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। वहीं देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के कार्यक्रम के लिए 33 सीएचओ को बस से रवाना किया गया। सीएमओ ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जनपद में भी विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया जाना है। वहीं 24 मार्च को वाराणसी में प्रधानमंत्री द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम के लिए जनपद के 33 सीएचओ को वाराणसी के लिए रवाना किया गया है। बताया कि वो कल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में गाजीपुर सहित वाराणसी, चंदौली और भदोही के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के कारण गाजीपुर में एक दिन बाद 25 मार्च को जिला अस्पताल सेरैली निकाली जाएगी। जिसे जिपं अध्यक्ष सपना सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। बताया कि 1 जनवरी से अब तक जनपद में कुल 742 मरीज पब्लिक और 97 प्राइवेट अस्पतालों में चिह्नित किए गए हैं। जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 3575 मरीज पब्लिक और 525 निजी अस्पतालों में मिले थे। इस मौके पर डीटीओ मनोज सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार, महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ केएन चौधरी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< और बेहतर सुविधाएं देने के लिए 102 और 108 एंबुलेंस के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
भुड़कुड़ा में एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया पुरस्कृत >>