भुड़कुड़ा में एनएसएस के 7 दिवसीय शिविर का हुआ समापन, स्वयंसेवकों को किया गया पुरस्कृत
जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा पीजी कॉलेज में चल रहे एनएसएस के 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। इस दौरान समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसबीआई के शाखा प्रबंधक इफ्तेख़ार अहमद पहुंचे। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस सेवा शिविर द्वारा सामुदायिक सेवा का अवसर प्राप्त होता है। जो व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। इसलिए सभी स्वयंसेवक सेवा शिविर के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करें। प्राध्यापक अश्विनी सिंह दीक्षित ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों को रेखांकित किया। अन्त में स्वयंसेवकों में मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ ब्रजेश कुमार सिंह व डॉ संजीव सेन सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर डॉ सर्वानंद सिंह, डॉ लालमणि सिंह, डॉ सन्तोष यादव, संजय सिंह, हेमराज सिंह, राजेन्द्र यादव, मोहन सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, मृत्युंजय सिंह, राम शब्द यादव, जितेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह, हरिकेश यादव, श्याम नारायण कन्नौजिया, अकबर अली, रवि, रिजवान आदि रहे।