सैदपुर में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश बनी तबाही, पूरी रात हुई बारिश ने किसानों का किया बुरा हाल





सैदपुर। क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी भारी बारिश हुई। देरशाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात होती रही। शुरू में तो बारिश काफी तेज थी, लेकिन देररात करीब 3 बजे तक बारिश कम होकर बंद हो गई। इसके बाद सोमवार को दिन में भी छिटपुट बारिश होती रही। बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी बची-खुची फसल भी चौपट हो जाने के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। वहीं लगातार बारिश से जा चुकी सर्दियां एक बार फिर लौटकर आ गईं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान के दौरान सैदपुर में शनिवार को छिटपुट बारिश हुई, लेकिन रविवार की रात से शुरू हुई बारिश मूसलाधार रही और पूरी रात हुई। जिसके कारण खेतों में गेहूं समेत चना, मूंग आदि की फसल चौपट हो गयी। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जेबी पीजी कॉलेज में हुआ 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन, बच्चों ने स्वच्छता के लिए किया जागरूक
विश्व गौरैया दिवस पर नन्हीं गौरेया को बचाने का नन्हें बच्चों ने लिया संकल्प, लोगों को किया जागरूक >>