‘इस जग में जो आया वो राजा, रंक, फकीर’ - राघवानंद
जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह गांव में परम पुरी रोहतास आश्रम बिहार से आए महात्मा राघवानंद ने प्रवचन किया। संदेश देते हुए कहा कि सभी को सही राह पर चलने व मानव शरीर पाने के बाद समाज में पुनीत कार्य कर धर्म के पथ पर चलना चाहिए। कहा कि ’इस जग में आया, जो राजा रंक फकीर’ को पूरे जीवन में याद रखना चाहिए। मोक्ष पाने के लिए सदा सद्कर्म की राह पर चलना चाहिए। ये संसार माया रूपी है, जिसमें मानव अपने जीवन में सुख के तमाम आधुनिक सुविधाओं के लिए परमात्मा को भूलता जा रहा है। कहा कि जब अंत समय आता है तो यही भूले को ईश्वर याद आते हैं। इसलिए परमात्मा के चरणों में अपने भाव को समर्पण करे। भगवान भक्त के भाव के ही भूखे हैं और भाव से ही उन्हें मिलते हैं। इस मौके पर अजयानंद, रमाकर पांडे, लालसा, मुकेश, चिंटू पांडे आदि रहे। आयोजक संकठा पांडे ने आभार ज्ञापित किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज