बापू महाविद्यालय व समता पीजी कॉलेज में हुई बीएड परीक्षा, कड़ाई देखकर कुल 2218 में 36 ने छोड़ी परीक्षा





सादात। सादात स्थित बापू महाविद्यालय और समता पीजी कालेज को बीएड परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां पर जिले के 13-13 कालेजों के प्रशिक्षु परीक्षा देंगे। परीक्षा के पहले दिन शनिवार को बीएड प्रथम सेमेस्टर के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में दोनों केन्द्रों पर पंजीकृत कुल 2218 परीक्षार्थियों में से 36 ने परीक्षा छोड़ दी। इस बाबत समता पीजी कालेज के केन्द्राध्यक्ष प्रो अजय शुक्ल ने बताया कि 13 कालेज के कुल 1141 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 13 ने परीक्षा छोड़ दी। नकल विहीन परीक्षा कराने और परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए परीक्षार्थियों के 14 कमरों में बैठने की व्यवस्था की गयी थी। इसी क्रम में बापू महाविद्यालय पर केन्द्राध्यक्ष प्रो त्रिवेणी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के 13 कालेज के कुल 1077 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। कड़ाई के चलते 23 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दिया। उन्होने बताया कि सहायक केन्द्राध्यक्ष के रूप में डा. विनोद सिंह, डा. संतोष कुमार सिंह रहे, जबकि आंतरिक उड़ाका दल में शिक्षिका पूनम यादव, उमेश सिंह, रविन्द्र सिंह, राकेश पावन, विकास भारद्वाज आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘इस जग में जो आया वो राजा, रंक, फकीर’ - राघवानंद
एससीएसटी एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे दंपति व दो पुत्रों के मकान पर कुर्की की नोटिस चस्पा, गांव में बजी डुगडुगी >>