जखनियां में वृहद गो आश्रय केंद्र बनाने के लिए कई गांवों में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया सर्वे, चाहिए न्यूनतम 1 एकड़





जखनियां। जिलाधिकारी के निर्देश पर वृहद गो आश्रय केंद्र बनाने के लिए जमीन सर्वेक्षण मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित सिसवार में किया। बताया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सार्वजनिक खाली पड़ी जमीनों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए न्यूनतम 1 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। कहा कि जहां एकमुश्त इतनी जमीन मिल जाएगी, वहां वृहद गो-आश्रय केंद्र खोलने की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें लावारिस पशुओं को रखा जाएगा। साथ ही एनजीओ के माध्यम से कर्मचारी रखे जाएंगे। बताया कि इसके अलावा दूसरे स्थाई वृहद गो आश्रय केंद्र को मनिहारी क्षेत्र में बनाने के लिए भी जमीन खोजी जा रही है। इस मौके पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चंद्रमणि मौर्य आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां के कई गांवों में स्थापित होगा पुलिस सहायता केंद्र, जमीन का एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
‘इस जग में जो आया वो राजा, रंक, फकीर’ - राघवानंद >>