जखनियां के कई गांवों में स्थापित होगा पुलिस सहायता केंद्र, जमीन का एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
जखनियां। बढ़ती आबादी के साथ ही आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अराजकता, लूट जैसी घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए क्षेत्र के हथियाराम, मंझनपुर कलां, रामपुर बलभद्र में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने मनिहारी ब्लाक मुख्यालय के पास पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने की बात कही। ये क्षेत्र शादियाबाद थाना से काफी दूर है। इसके पश्चात एसपी सिटी ने केंद्र खोलने के लिए मंझनपुर कलां व रामपुर बलभद्र में भी जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर साथ में क्षेत्राधिकारी रविन्द्र नाथ वर्मा, नायब तहसीलदार सत्येन्द्र कुमार मौर्या आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज