होली व शबे बारात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिया निर्देश





जखनियां। आगामी होली व शबेबारात पर्व को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने लोगों से अपील किया कि वो आगामी पर्वों को आपसी सौहार्द के साथ मनाएं और त्योहारों के साथ ही क्षेत्र की गरिमा को बनाए रखें। उन्होंने आमजन से दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग मांगा। कहा कि होली व शबेबारात का पर्व वर्ष में एक बार आने वाला पारंपरिक त्योहार है। उन्होंने कहा कि होलिका दहन में प्रदूषण फैलाने वाले टायर, प्लास्टिक, बोरी आदि न डालें। इसके धुएं से भी अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है। कहा कि शराब पीकर हुड़दंग ना करें और अगर विवाद हो तो स्वयं निर्णय न लेकर पुलिस को सूचना दें। बताया कि भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र में 87, शादियाबाद क्षेत्र में 144 व बहरियाबाद क्षेत्र में 70 चयनित स्थलों पर होलिका दहन कराया जाएगा। इस मौके पर कोतवाल तारावती, हीरामणि यादव, एसआई रामाश्रय यादव, गोविंद मौर्य, व्यापारी नेता प्रमोद वर्मा, उमाशंकर यादव, अवधेश यति, पीयूष सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, दयाशंकर तिवारी, धर्मदेव यादव, राजू यादव, रामलखन यादव, यासीन अली, फारुख अंसारी, आमिर, अनवर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बोर्ड परीक्षा के दौरान दो कॉलेजों से पकड़े गए 2 मुन्नाभाई, एक को खुद बीएसए ने पकड़ा
4 दिवसीय 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन, कलश यात्रा में सैकड़ों बालिकाएं व युवतियों ने लिया हिस्सा >>