4 दिवसीय 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन, कलश यात्रा में सैकड़ों बालिकाएं व युवतियों ने लिया हिस्सा





सैदपुर। दौलतपुर स्थित केएस कान्वेंट स्कूल परिसर में गायत्री परिवार के तत्वावधान में 4 दिवसीय 5 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। पहले दिन आसपास के कई गांवों से जुटे सैकड़ों लोगों ने पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में बालिकाएं, युवतियां व महिलाएं सिर पर 108 कलश लेकर चल रही थीं। कलश में नदी से जल लेने के बाद कलश यात्रा पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर खत्म हो गयी। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच गायत्री परिवार के जयप्रकाश पांडेय ने प्रवचन किया और प्रसाद वितरण कराया। बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों के हर तरह के संस्कार कराए जाएंगे। साथ ही दीक्षा दी जाएगी। इसके लिए पूर्व में ही पंजीकरण कराना होगा। आयोजक शशिकांत सिंह ने बताया कि 4 दिनों तक आयोजन चलेगा ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< होली व शबे बारात पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, एसडीएम ने दिया निर्देश
नंदगंज की विभिन्न समस्याओं को विधायक ने सदन में उठाया, क्षेत्रवासियों में बढ़ी उम्मीद >>