बोर्ड परीक्षा के दौरान दो कॉलेजों से पकड़े गए 2 मुन्नाभाई, एक को खुद बीएसए ने पकड़ा
खानपुर। थानाक्षेत्र के हथौड़ा रामपुर स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने एक फर्जी छात्र को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा। जिसके बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। स्कूल में परीक्षा के दौरान चेकिंग करने बीएसए पहुंचे। इस बीच संदेह होने पर उन्होंने एक छात्र की बारीकी से जांच की। जिसमें उसका आधार कार्ड फर्जी मिला। जिसके बाद उसने भागने का प्रयास किया तो स्कूलकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसने अपना नाम बृजेश यादव पुत्र रामधनी यादव बताया। वो रतन विश्वकर्मा पुत्र कैलाश विश्वकर्मा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया। वहीं दूसरा मुन्ना भाई हाईस्कूल के अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान अठगांवा स्थित श्री कीरतू राय इंटर कॉलेज से पकड़ा गया। एक दिन पूर्व भी इसी स्कूल से एक फर्जी छात्र पकड़ा गया था। स्कूल में बुधवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा चल रही थी। इस बीच संदेह होने पर कक्ष निरीक्षक ने एक छात्र की जांच की। उसके पास से मिला आधार कार्ड फर्जी मिला। उसने अपना नाम मुकेश विश्वकर्मा पुत्र विनोद विश्वकर्मा निवासी अहलादपुर बताया। वो किशन यादव पुत्र राजबहादुर यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने गई।