2 लाख 90 हजार रूपए बेच दिया गया इब्राहिमपुर का ‘प्राथमिक विद्यालय’



भीमापार। सादात ब्लॉक क्षेत्र के जर्जर परिषदीय विद्यालयों का तकनीकी समिति के मूल्यांकन किया गया। जिसके बाद इब्राहिमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी का कार्य विद्यालय परिसर में हुआ। नीलामी की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सादात खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद हर तरह से प्रचारित-प्रसारित किया गया था। इस दौरान इब्राहिमपुर प्रावि व अकबरपुर प्रावि में नीलामी की गई। इब्राहिमपुर में निर्धारित कीमत 10 हजार रूपए से अधिक 2 लाख 90 हजार रूपए में नीलामी हुई। इस मौके पर बीईओ मनीष पांडेय, राजेश कुमार यादव, सन्तोष सिंह, राजेश राम, ग्राम प्रधान पन्ना लाल, अरविंद सिंह, कृष्णकुमार सिंह अंकुर आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज