फिर फैलने लगा जाल, मलिन बस्ती के लोगों को लालच देकर या डराकर मतांतरण करा रहे पास्टर





नंदगंज। क्षेत्र के कुसुम्हीं कलां व आसपास के कई गांव की बस्तियों में रहने वाले अनुसूचित जाति के हिन्दुओं का मतांतरण लंबे समय से विकट समस्या का रुप ले चुका है। मिशनरी लोग संगठित टीम की तरह काम करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े अनुसूचित जाति के लोगों को लालच देकर या डराकर अपने जाल में फंसाकर उनका मतांतरण करा रहे हैं। मतांतरित होने के बाद ये लोग हिन्दू धर्म का खुला विरोध भी कर कर रहे हैं। इनके सभी क्रिया कलापों पर पर इन मिशनरियों का कब्जा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कुसुम्हीं कलां में पास्टर गुलाब व मदनहीं में पास्टर नकदू हर रविवार को गांवों में प्रार्थना सभा की आड़ में ऐसे लोगों को लालच देकर या डराकर उनका मतांतरण करा रहे हैं। इस बाबत आरएसएस कार्यकर्ता पंकज द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्रीय नागरिकों को बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करना चाहिए, ताकि हिन्दुओं का मतांरण रुक सके। साथ ही हिंदुओं को अपनी संस्कृति, आस्था व धर्मग्रंथों का आदर करना चाहिए। इससे न सिर्फ मतांतरण बल्कि धर्मांतरण भी रुक सकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 2 लाख 90 हजार रूपए बेच दिया गया इब्राहिमपुर का ‘प्राथमिक विद्यालय’
पीजी कॉलेज में कानून की परीक्षा में ही नकल कर रही थी छात्रा, आंतरिक उड़ाका दल ने किया रस्टीकेट >>