समता व बापू महाविद्यालय पर आयोजित हुई विधि की परीक्षा, सख्ती के चलते 6 रहे अनुपस्थित





सादात। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध सादात के बापू महाविद्यालय और समता पीजी कालेज पर विधि (कानून) की परीक्षा चल रही है। इस दौरान दोनों केन्द्रों पर क्रमशः दो व चार को मिलाकर कुल छह परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी। बापू महाविद्यालय के केन्द्राध्यक्ष प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि केन्द्र पर विमला शंकर विधि महाविद्यालय एकावस पट्टी भितरी के तृतीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र में पंजीकृत 80 में से 2 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। तीन मार्च तक चलने वाली परीक्षा को सकुशल संचालित कराने के लिए सहायक केन्द्राध्यक्ष डा. संतोष सिंह, डॉ. विनोद सिंह एवं आंतरिक उड़ाकादल में पूनम यादव और उमेश सिंह तैनात हैं। वहीं समता पीजी कालेज सादात के केन्द्राध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ल ने बताया कि किसान विधि महाविद्यालय मुड़ियारी के पंजीकृत 158 में से 4 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बताया कि कालेज को किसान पीजी कालेज मुड़ियारी, समता पीजी तथा संत बूला पीजी कालेज के छात्रों की बीपीएड की परीक्षा का भी केन्द्र बनाया गया हैं। बीपीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 49 परीक्षार्थी मौजूद रहे। वहीं एमए शिक्षाशास्त्र में स्थानीय कालेज के 20 परीक्षार्थी रहे। नकलविहीन और शुचितापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग़ाज़ीपुर-आजमगढ़ की सीमा पर लगेगा अपराध पर लगाम, एसपी ने किया नई पुलिस चौकी का उद्घाटन
वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, सीडीओ ने किया सम्मानित >>