ग़ाज़ीपुर-आजमगढ़ की सीमा पर लगेगा अपराध पर लगाम, एसपी ने किया नई पुलिस चौकी का उद्घाटन





मौधा। जिले में क़ानून व्यवस्था सुदृढ करने के लिए शासन ताबड़तोड़ काम कर रहा है। खानपुर थानाक्षेत्र के भुजहुआं में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने किया। उन्होंने फीता काटकर व शिलापट्ट से पर्दा हटाया। कहा कि खानपुर थानाक्षेत्र 4 जनपदों की सीमा पर है। साथ ही ये स्थान एकदम आजमगढ़ की सीमा पर है। कहा कि ग़ाज़ीपुर जिले में मौजूद ये गांव जौनपुर, आजमगढ़ व वाराणसी जनपद सटा हुआ है। ऐसे में यहां अपराध की काफी आशंका होती है। ऐसे में यहां नई पुलिस चौकी खुलने से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी। साथ ही आमजन को काफी लाभ मिलेगा। कहा कि अब तक अधिक दूरी होने के चलते कई बार अपराध के बाद हमारा रिस्पांस टाईम थोड़ा ज्यादा होता था। लेकिन अब काफी सहूलियत होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसपी ने किया सैदपुर चौकी प्रभारी को स्थानांतरित, नए प्रभारी बने एलबी सिंह
समता व बापू महाविद्यालय पर आयोजित हुई विधि की परीक्षा, सख्ती के चलते 6 रहे अनुपस्थित >>