वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, सीडीओ ने किया सम्मानित
गाजीपुर। बच्चे देश के भविष्य हैं। आने वाले दिनों में यही बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बौद्धिक क्षमता व प्रतिभा के बदौलत देश को मजबूती और गति प्रदान करेंगे। उक्त बातें जिले के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज स्थित स्कूल के वार्षिकोत्सव में कहीं। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में भी शहरी माडर्न विद्यालयों के बच्चों की तरह प्रतिभा, योग्यता और गुणवत्ता की कमी नहीं होती है। ये बच्चे आगे चलकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कुशाग्रता का मजबूत आदर्श विभिन्न सामाजिक विधाओं में प्रदान करते हैं। इस दौरान बच्चों ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन जागृति के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम पेश किए। साथ ही देश भक्ति से ओत प्रोत मनमोहक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, नन्दलाल प्रजापति, नितिका खरवार, अनुराधा पांडेय, राधा श्रीवास्तव, नवीन कुशवाहा, उषा कुशवाहा, रेखा गुप्ता, रेखा यादव आदि रहे। अध्यक्षता प्रबंधक व जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता व संचालन रंजीत कुमार एवं अर्पिता यादव ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रधानाचार्य शिप्रा ओझा ने ज्ञापित किया।