नेशनल प्रोग्राम के तहत हुई निःशुल्क महिला नसबंदी, 56 ने उठाया लाभ





सैदपुर। शासन की मंशा पर सैदपुर कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वृहद निःशुल्क महिला नसबंदी का आयोजन किया गया। जहां पर आसपास के कई गांवों से करीब 100 महिलाएं पहुंचीं। जिसमें से सैदपुर की 28 व देवकली की 28 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। अस्पताल के सर्जन डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने सभी की नसबंदी की। इसके पश्चात सभी महिलाओं को निःशुल्क दवाएं व एम्बुलेंस आदि की सुविधाएं दी गयी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकार की मंशा पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए जिले भर में होगी एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य के उपचार की व्यवस्था
16 लाख रूपए से संवरेगी बूढ़ेनाथ महादेव घाट की दशा, श्रद्धालुओं को दशकों की इस गंभीर बीमारी से मिलेगी निजात >>