चोरी का नया स्टाइल, पहले रैली से बाइक चुराया और अब खुद ही पुर्जे अलग करके जा रहा था बेचने, गिरफ्तार


जखनियां। थानाक्षेत्र के रामसिंहपुर गांव के पास मंगई नदी पुल से पुलिस ने एक चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। कोतवाल राजू दिवाकर एसआई रामाश्रय यादव व हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक व्यक्ति तीन बोरी में कुछ लेकर आता दिखा। वो सिखड़ी बाजार की तरफ जा रहा था। पुलिस को संदेह हुआ तो बोरी खोलकर देखा गया। अंदर से बाइक के पार्ट्स मिले। पूछताछ में उसने बताया कि बाइक चोरी करके उसके पार्ट्स अलग करके उन्हें बेचने ले जा रहा था। उसने अपना नाम घुरहू बिंद निवासी लखनचंदपुर करंडा बताया। बताया कि उसने ये बाइक अलीपुर मदरा गांव के मैदान में अमित शाह की रैली के दौरान शादियाबाद के सराय गोविंद निवासी ओमप्रकाश की बाइक चोरी की थी। जिसके बाद आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। इस मौके पर टीम में अमित, वीरेंद्र रवि राय आदि रहे।