टायर बर्स्ट होने से खाई में पलटी कार, बाल-बाल बचे दो कार सवार





नंदगंज। नंदगंज थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर धरवां पुलिया के पास मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी से मऊ जा रही तेज रफ्तार कार का टायर अचानक बर्स्ट हो जाने से वो अनियंत्रित हो गई और करीब 15 फीट गहरी खाई में पलट गई। संयोग अच्छा था कि कार में सवार चालक सहित दोनों व्यक्ति सकुशल बच गये। लोगों ने उन्हें निकाला। वाराणसी से विशाल अपने मित्र वाहिद के साथ कार चलाते हुए मऊ जा रहा था। तभी धरवां पुलिया के पास अचानक कार का पिछला टायर फट गया। जिससे वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उनके घर भिजवाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोड़ना है सरकार का लक्ष्य - पूर्व कुलपति
चोरी का नया स्टाइल, पहले रैली से बाइक चुराया और अब खुद ही पुर्जे अलग करके जा रहा था बेचने, गिरफ्तार >>