यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोड़ना है सरकार का लक्ष्य - पूर्व कुलपति





गाजीपुर। यूपी इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर का आकार देते हुए युवाओं को प्रदेश की अर्थव्यवस्था और रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य बनाया है।’ उक्त बातें गाजीपुर के पीजी कॉलेज में साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बोधगया के पूर्व कुलपति प्रो. एचसीएस राठौर ने कहीं। वो गाजीपुर के श्री कुशलपाल श्रोतशाला में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि आए थे और छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विभिन्न विभागों की नई निर्गत नीतियों के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों में एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रो. राठौर ने कहा कि देश की बेहतर अर्थव्यवस्था बनाए रखने में युवाओं की महती भूमिका है। युवाओं को अपने देश, राज्य और अपने आसपास होने वाले सामाजिक आर्थिक कार्यक्रमों के साथ ही सरकार की नीतियों के बारे में जागरूक रहना चाहिए। बैंक से लोन के रूप में आर्थिक सहायता लेकर युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अपना करियर तलाशना चाहिए। उन्होंने इस आयोजन के मकसद पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से देश-विदेश के इन्वेस्टर को प्रदेश में निवेश करने को लेकर आमंत्रित कर रहा है। आने वाले समय में प्रदेश एवं देश के युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ना है। प्रदेश की इकोनॉमी को आकार देकर एक ट्रिलियन तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसीलिए आज यह कार्यक्रम का आयोजन गाजीपुर जनपद में किया जा रहा है। इस दौरान अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय व संचालन डीआईओएस अशोक नाथ तिवारी ने किया। समन्वयक की भूमिका में डॉ डीके सिंह और प्रो. एसएन सिंह रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आने वाले 25 सालों के अमृत काल का ये है पहला बजट है, पहली बार आया ऐसा बजट - राज्यमंत्री
टायर बर्स्ट होने से खाई में पलटी कार, बाल-बाल बचे दो कार सवार >>